
गूगल से साभार चित्र दशरथ पुत्र राम का विजयादशमी के दिन महाबली ,वेदज्ञ, ब्राह्मण रावण का वध करने का कारण विशेष है। भगवान श्री राम का जन्म तो महाबली राक्षसराज रावण ,मेघनाथ ,कुम्भकरण एवं अनेक राक्षसों के नाश के लिए ही हुआ था। वे भगवान विष्णु के अवतार थे। वह ख़ुशी - ख़ुशी अपनी पत्नी सीता एवं भाई लक्ष्मण के साथ वन को चले गए। वन में रावण की बहन सूपनखा नाम की राक्षसी भगवान राम के रूप पर मोहित हो गयी और भेष बदल कर प्रभु राम के पास गयी। परन्तु एक स्त्री व्रतधारी प्रभु राम ने उसकी नाक काटकर उसे वापस भेज दिया। इस बात से कुपित होकर उसके भाई रावण ने छल से माता सीता का अपहरण कर लिया। सब ओर पता करने पर भी राम को सीता का कुछ पता नहीं चला ,तब प्रभु राम ने अपने भाई लक्ष्मण ...